SSC CHSL और CI परीक्षा के लिए सामान्य-ज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. लौंग है:
(A) तने का अंश
(B) फूल की कली
(C) फल
(D) परागकोश (ऐंथर)

2. वह एकमात्र पक्षी कौन-सा है जो पीछे की ओर उड़ सकता है ?


(A) मोर
(B) गुंजनपक्षी (हमिंगबर्ड)
(C) तोता
(D) कबूतर

3. चाँद बीबी किस राज्य से संबंध्ति थी ?
(A) अहमदनगर
(B) बीजापुर
(C) बरार
(D) गोलकुंडा

4. निम्न में से किस पादप का पुष्प सबसे बडा है:
(A) रैपफलेसिया
(B) सूर्यमुखी
(C) शिन्निया (D) क्रिसैंथेमम

5. निम्नलिखित घटनाओं का सहीअनु क्रम क्या है ?
 I. क्रिप्समिशन
II. वेवल योजना
III. केबिनेटमिशन
IV. भारत छोड़ो आंदोलन

(A) I, II, III, IV
(B) I, IV, II, III
(C) IV, III, I, II
(D) II, III, I , IV

6. भारतीय संविधन के किस अनुच्छेद के अनुसार केन्द्रिय मंत्रिमंडल के सलाह पर राष्ट्रपति एक ‘अध्यादेश’’ प्रख्यापित करते हैं?
(A) अनुच्छेद 123
(B) अनुच्छेद 321
(C) अनुच्छेद 231
(D) अनुच्छेद 213

7. टेलीपफोन का आविष्कार किसने किया था ?
(A) अलग्जेंडर ग्राहम बेल
(B) थामस ऐल्वा एडिसन
(C) गुगीलीम मार्कोनी
(D) हेनरी के बेंडिश

8. एक निश्चित सीमा के बाद, वित्तीय घाटा____________ की ओर निश्चित रूप में अग्रसर करेगा ।
(A)  स्फीति
(B) अव-स्पफीति
(C) मंदी
(D) आर्थिकगतिरो

9. कौन-सा कंप्यूटर का निवेश साधन नहीं है ?
(A) कुंजीपटल (कीबोर्ड)
(B) माउस
(C) स्कैनर
(D) मानिटर

10. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को माना गया है:
(A) सभी संसदीय समितियों का मित्रा, दार्शनिक और मार्गदर्शक
(B) लोक लेखा समिति का मित्रा, दार्शनिक और मार्गदर्शक
(C) मंत्री परिषदका मित्रा, दार्शनिक और मार्गदर्शक
(D) अधिकारी  वर्ग का मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक

उत्तर
1.  (B)
2.  (B)
3.  (B)
4.  (A)
5.  (B)
6.  (A)
7.  (A)
8.  (A)
9.  (D)

10. (B)


EmoticonEmoticon