Showing posts with label Current. Show all posts
Showing posts with label Current. Show all posts

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष, 8 मार्च को मनाया जाता है। विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।

इतिहास

अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान, यह दिवस सबसे पहले यह 28 फ़रवरी 1909 में मनाया गया। इसके बाद यह
1) प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) का कौन सा छोटा सा देश उस समय चर्चा में आया जब विश्व में परमाणु दौड़ को रोकने में असफल होने का आरोप लगाकर उसने भारत समेत नौ देशो के खिलाफ न्यायिक मामला लाने की चुनौती 30 जनवरी 2016 को पेश कर दी? – मार्शल आईलैण्ड्स (Marshall Islands)
विस्तार: प्रशांत महासागर में स्थित छोटे से देश मार्शल आईलैण्ड्स (Marshall Islands)द्वारा दुनिया भर के नौ देशों को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) में घसीटने के मामले पर सुनवाई करने को न्यायालय ने 30 जनवरी 2016 को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।
नौ देशों की इस सूची में भारत (India) समेत शामिल अन्य आठ देश हैं चीन (China), ब्रिटेन (Britain), फ्रांस (France), इज़राइल (Israel), उत्तर कोरिया (North Korea), पाकिस्तान (Pakistan), रूस (Russia) और अमेरिका (United States)।



2) नोवाक जोकोविच ने 31 जनवरी 2016 को फाइनल में किस खिलाड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का वर्ष 2016 (2016 Australian Open) का पुरुष एकल खिताब जीत लिया? – एण्डी मरे (ब्रिटेन)
1) Which tiny Pacific Ocean country will bring a lawsuit against 9 countries including India for allegedly failing to halt the nuclear arms race? – Marshall Islands
Explanation: The tiny Marshall Islands in March 2016 will seek to persuade International Court of Justice (ICJ) to take up a lawsuit against nine countries that includes India, which it accuses of failing to halt the nuclear arms race.
The International Court of Justice on 30 January 2016 announced dates for separate hearings for the three cases between 7 and 16 March 2016.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन को 26 जनवरी को मंजूरी दे दी

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन को 26 जनवरी को मंजूरी दे दी


राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन को 26 जनवरी को मंजूरी दे दी। जिससे अब अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग गया है। राष्ट्रपति ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश मंजूर करते हुए इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिया।गौरतलब है कि राज्य में संवैधानिक संकट के मद्देनजर 24 जनवरी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी और उसके बाद मंत्रिमंडल का यह प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया था। आपको बता दें कि अरुणाचल में कांग्रेस की सरकार थी।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 25 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की सिफारिश के कारण बताए थे।उल्लेखनीय है कि अरुणाचल में कांग्रेस के 47 में से 21 विधायकों ने डेप्युटी स्पीकर का समर्थन किया था। बीजेपी के 11 और 2 निर्दलीय विधायक भी डेप्युटी स्पीकर के समर्थन में आ गए। इसके बाद कांग्रेस अल्पमत में आ गई। दिसंबर में राज्यपाल जेपी राजखोवा ने सरकार की इच्छा के विरुद्ध विधानसभा सत्र को आगे बढ़ा दिया था। यह मामला भी सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों वाली संवैधानिक पीठ के समक्ष लंबित है। -
23 JAN 2016
1) वाराणसी (Varanasi) से नई दिल्ली (New Delhi) के बीच शुरू की गई उस नई अत्याधुनिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी का क्या नाम है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2016 को वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में किया? – महामना एक्सप्रेस (Mahamana Express)
विस्तार: अत्याधुनिक कोचों से लैस इस नई एक्सप्रेस रेलगाड़ी का नाम बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU_ के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय के नाम पर महामना एक्सप्रेस रखा (Mahamana Express) गया है। यह लखनऊ के रास्ते हफ्ते में 3 बार वाराणसी से नई दिल्ली के बीच में चलाई जा रही है।
23 JAN
1) What is the name of the new state-of-the-art superfast express train between Varanasi and New Delhi that was flagged-off by Prime Minister Narendra Modi at a function held at Varanasi on 22 January 2016? – Mahamana Express
Explanation: The train has been named Mahamana Express after Mahamana Madan Mohan Malviya, the founder of the Banaras Hindu University (BHU). It will run between Varanasi and Delhi via Lucknow thrice a week.
20-21 JAN
1) What is the name of the fifth satellite of the Indian Regional Navigation Satellite System (IRNSS) series that was successfully launched by ISRO from Sriharikota on 20 January 2016? – IRNSS-1E
Explanation: IRNSS-1E was launched successfully by PSLV-C31 rocket from the Satish Dhawan Space Centre (SDSC), Sriharikota (AP) in the morning of 20 January 2016.

This satellite was the 5th satellite to be launched under the Indian Regional Navigation Satellite System (IRNSS) series that seeks to establish a regional navigation satellite system on the lines of the Global Positioning System (GPS) of the United States.
20-21JAN
1) भारतीय क्षेत्रीय नैवीगेशन उपग्रह प्रणाली (Indian Regional Navigation Satellite System – IRNSS) के तहत 20 जनवरी 2016 को इसरो (ISRO) द्वारा श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए गए पांचवें उपग्रह का क्या नाम है? – आईआरएनएसएस-1E (IRNSS-1E)
विस्तार: IRNSS-1E का सफल परीक्षण पीएसएलवी-सी31 (PSLV-C31) रॉकेट की मदद से आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (SDSC) से 20 जनवरी 2016 की सुबह किया गया।
यह उपग्रह अमेरिका के ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (GPS) की तर्ज पर स्थापित की जा रही भारतीय क्षेत्रीय नैवीगेशन उपग्रह प्रणाली का पांचवां उपग्रह है।


भारतीय क्षेत्रीय नैवीगेशन उपग्रह प्रणाली (IRNSS) के तहत पूर्व में स्थापित किए गए चार उपग्रह हैं
15JAN 2016
1) केन्द्र सरकार द्वारा 13 जनवरी 2016 को घोषित उस नई फसल बीमा योजना (crop insurance scheme) को क्या नाम दिया गया है जिसके द्वारा सरकार ने पुरानी फसल बीमा योजना की कमियों को दूर करने तथा किसानों को अधिक लाभ प्रदान करने का प्रयास किया है? – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
15 JAN 2016
1) What is the name given to the new crop insurance scheme that was approved by the Union Govt. on 13 January 2016 that seeks to include successful aspects of the existing ones while effectively addressing their deficiencies? – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna (PMFBY)
Explanation: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna (PMFBY) is the name of the revamped crop insurance scheme that was announced by the Union Govt. on the eve of harvest festivals across the country on 13 January. It will replace the National Agriculture Insurance Scheme (NAIS) and Modified National Agriculture Insurance Scheme (MNAIS).
13-14 JAN 2015
1) केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर (Manohar Parrikar) ने देश के लिए रक्षा उपकरणों की खरीद में व्यापक नीतिगत परिवर्तन  की घोषणा जनवरी 2016 के दौरान की। एक महत्वपूर्ण नीतिगत परिवर्तन “डिज़ाइन्ड इन इण्डिया” (‘Designed in India’) मुहिम को लेकर है। इस सम्बन्ध में 2 सर्वप्रमुख घोषणाएं क्या की गई हैं? – स्वदेश में निर्मित रक्षा उपकरणों में लगने वाले कम से कम 40% कलपुर्जे भारतीय होने चाहिए और यदि डिज़ाइन भारतीय नहीं है तो कम से कम 60% कलपुर्जे भारतीय होने चाहिए
13-14 JAN 2016
1) Defence Minister Manohar Parrikar during January 2016 gave go ahead to major changes in how India buys its defence equipment. One major change in policy pertains to the emphasis on ‘Designed in India’ initiative. What are the two most important features of this initiative? – Indigenously made defence equipment must have at least 40% Indian components and if the design is not Indian, 60% of its components must be Indian
10-11 JAN 2016
1) What was the important feature associated with the 14th Pravasi Bharatiya Divas that was observed on 9 January 2016? – It was the first limited or shortened edition of Pravasi Bharatiya Divas
Explanation: The first limited edition of Pravasi Bharatiya Divas (PBD) was observed on 9 January 2016. Last year, the government had decided to hold larger version of Pravasi Bharatiya Divas (PBD) after every two years and that limited version of the event will be organised in the intervening year. 13th edition of PBD was held in Gandhinagar (Gujarat) last year.
It was also the first time that the event was organised by the External Affairs Ministry (MEA
10-11JAN 2016
1) 14वाँ प्रवासी भारतीय दिवस (14th Pravasi Bharatiya Divas), जिसका आयोजन 9 जनवरी 2016 को किया गया, की मुख्य विशेषता क्या रही? –यह पहली बार था जब प्रवासी भारतीय दिवस के संक्षिप्त संस्करण का आयोजन किया गया
विस्तार: उल्लेखनीय है कि अभी तक प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन काफी वृहद स्तर पर होता था लेकिन वर्ष 2016 का यह संस्करण संक्षिप्त स्तर पर आयोजित किया गया। दरअसल पिछले साल केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया था कि प्रत्येक दूसरे प्रवासी भारतीय दिवस को छोटे स्वरूप में आयोजित किया जायेगा। पिछले वर्ष
1) 8 जनवरी 2016 को केन्द्र सरकार ने साँड़ों (bulls) पर नियंत्रण करने वाले सुप्रसिद्ध खेल “जल्लीकट्टू” (‘Jallikattu’) के आयोजन को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी, जिसके लिए उसने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2011 में जारी एक अधिसूचना (notification) में परिवर्तन कर इस खेल को उन खेलों में शामिल कर लिया जिसमें साँड़ों का प्रयोग किया जा सकता है। “जल्लीकट्टू” किस दक्षिण भारतीय
9JAN 2015
1) The Union Government on 8 January 2016 allowed the conduct of ‘Jallikattu’ – the bull taming sport by altering a 2011 Ministry of Environment notification by exempting the sport from performances for which the bulls should not be used. This sport is associated with which state? – Tamil Nadu
Explanation: Jallikattu is a bull taming sport played in Tamil Nadu as a part of
1) Which state on 5 January 2016 became the first to sign a memorandum of understanding (MoU) with the Centre for the Ujwal Discom Assurance Yojana (UDAY) reforms for state-owned power distribution companies? –Jharkhand
Explanation: Mineral-rich but energy-deficient state of Jharkhand became the first state to sign an MoU with the Union Government for the ambitious Ujwal Discom Assurance Yojana (UDAY)
1) वह कौन सा राज्य है जो ऊर्जा वितरण के क्षेत्र में सुधार लाने से सम्बन्धित केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना उज्ज्वल डिसकॉम एश्योरेंस योजना (UDAY) के तहत समझौता करने वाला देश का पहला राज्य 5 जनवरी 2016 को बन गया? –झारखण्ड (Jharkhand)
विस्तार: प्राकृतिक संपदा में काफी सम्पन्न होने के बावजूद ऊर्जा की कमी झेल रहा राज्य झारखण्ड (Jharkhand) 5 जनवरी 2016को देश का पहला राज्य बना जिसने UDAY योजना के सम्बन्ध में
1JAN 2015
1) What is the name of the ambitious and huge trade bloc launched by the 10 nation Association of Southeast Asian Nations (ASEAN) on 31 December 2015? – ASEAN Economic Community (AEC)
Explanation: The US-backed ASEAN Economic Community (AEC) was formally launched on 31 December primarily to forge a prominent regional bloc to rival China and Japan
28-29 dec 2015
1) The RBI committee on pushing Financial Inclusion submitted its report on 28 December 2015. The committee recommended a slew of measures, including a special deposit scheme for the girl child, government-to-person social cash transfer, and opening interest-free windows (Islamic banking) by banks. Who headed this committee? – Deepak Mohanty (Executive Director, RBI)
Explanation: The committee (titled ‘Medium-Term path on Financial Inclusion’) was constituted in July 2015 with the objective of working out a medium-term (five-year)

Kategori

Kategori