SSC CHSL और FCI परीक्षा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी

SSC CHSL और FCI परीक्षा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी

1.  वह मुस्लिम मस्जिद कहाँ पर स्थित है, जहाँ पर मो. साहब का बाल संरक्षित है?
(a)  अजमेर      
(b) अहमदाबाद
(c) श्रीनगर      
(d) मक्का


2.  निम्न में से कौन-सी लकड़ी खुली हवा में रखने पर बेकार हो जाती है।
(a) मुलायम लकड़ी    
(b) रेशेदार लकड़ी 
(c)  गिली लकड़ी    
(c) कठोर लकड़ी

3. निम्न में से कौन-सी एक बड़ी एंटीवायोटिक है।
(a) पेरासिटामोस   
(b) पेनसिलिद
(c) एमपिसिलिद    
(d) क्लोर्मफनिओल

4.  आवृत्ति माॅडुलन में क्या पाया जाता है?
(a) निश्चित आवृत्ति (Fixed frequency)   
(b) फिक्सड आयाम (Fixed dimension)
(c) आवृत्ति और आयाम में होने वाला परिवर्तन  (Change in frequency and dimension)

(d) केवल आयाम में होन वाला परिवर्तन

5.  जब कार की गति दोगुनी होती है, उसी दूरी पर कार को रोकने के लिए लगाया है ब्रेकिंग बल क्या होगा?
(a) चार गुनी
(b) दोगुनी
(c) आधी
(d) एक चैथाई

6.  निम्न में से किस का आयाम आवृत्ति के बराबर होगा?
(a) तीव्रता (Volume)       
(b) गति (Momentum)
(c) टार्क (Torque)   
(d) गति की दर में होने वाला परिवर्तन

7.  निम्न में से कौन-सी एक मौलिक मात्रा है।
(a) तीव्रता (Volume)       
(b) समय (Time)
(c) वेग (Velocity)        
(d) बल (Force)

8. बेरयल्लियम सल्फेट किस कारण से  जल में कम घुलनशील होता है?
(a) उच्च ज्वलनशील ऊर्जा
(b) पृथक्करण की कम ऊर्जा
(c) कम ज्वलनशील ऊजा
(d) लोनिक वेंड

9. सीसा  पेन्सिलों के निर्माण में, निम्नलिखित में से किसका प्रयोग होता है ?
(a) चारकोल
(b) ग्रैफाइट
(c) कोक
(d) कार्बन कज्जल

10. सिमेंट को कठोर किस के साथ कठोर बनाता है-

(a) निर्जलीकरण के कारण ;
(b) हाइड्रोन और पानी के पृथक्करण के कारण
(c) पानी के पृथक्करण के कारण
(d) पाॅलीमेराईजेशन के कारण



उत्तर
1.c
2.c
3.c
4.b
5.a
6.b
7.b
8.a
9.b
10.a


EmoticonEmoticon