16 SEP

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण पुरस्कार-चैंपियन्स ऑफ अर्थ(नीति नेतृत्व श्रेणी) से नवाजा जाएगा. हसीना 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में एक समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण करेंगी.
  • यह पुरस्कार बांग्लादेश द्वारा जलवायु परिवर्तन के मामलों में उठाए गए दूरगामी कदमों के लिए दिया जा रहा है. 
  •   
  • * बांग्लादेश पहला ऐसा राष्ट्र है, जिसने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के        लिए क्लाइमेट चेंज ट्रस्ट फंड बनाया है.


  • * श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन को केंद्रीय  मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. इस योजना    का उद्देश्य गांवों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

  • अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस:
  •    संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2007 में एक प्रस्ताव पारित किया, इस प्रस्ताव संख्या ए/62/7(2007) के तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा देशों की सरकारों को लोकतंत्र को मजबूत करने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया गया और प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की .
  • वर्ष 2015 के लिए इस दिवस का विषय ‘स्पेस फॉर सिविल सोसाइटी’ है.


EmoticonEmoticon