SSC - CHSL परीक्षा 2015 के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

01. नील दर्पण के लेखक हैं :
(a) दीनबंधु मित्र  
(b) शिवनाथ सस्त्री   
(c) देवेंद्र नाथ टैगोर 
(d) हरीश चंद्र मुखर्जी


02. पहला साप्ताहिक बांग्ला अखबार 'समाचार दर्पण' प्रकाशित किया गया था: 
(a) हरीश चन्द्र मुखर्जी द्वारा    
(b) दीनबंधु मित्र  
(c) मर्श्मन   
(d) विद्यासागर 

03. निम्नलिखित में से कौन से किसे पेशवाओं के लोकप्रिय नाना-साहेब के रूप में जाना जाता था?
(a) बालाजी विश्वनाथ  
(b) बाजीराव   
(c) बालाजी बाजीराव  
(d) माधव राव प्रथम 

04. किस ने 1878 में वर्नाकुलर प्रेस एक्ट की शुरूआत की थी?
(a) लॉर्ड मेयो   
(b) लॉर्ड लिटन  
(c) लॉर्ड रिपन  
(d) लॉर्ड कर्जन

05. अलाउद्दीन खिलजी ने किस राज्य से अत्यधिक संपदा प्राप्त कर के दिल्ली के सत्ता प्राप्त की :  
(a) चंदेरी   
(b) गुजरात   
(c) देवगिरि    
(d) मदुरै

06. निम्न में से कौन गौतम बुद्ध के समकालीन था? 
(a) भद्रबाहु   
(b) चंद्रगुप्त मौर्या   
(c) पार्स्वनाथ    
(d) वर्धमान महावीर

07. जब बाबर ने भारत पर आक्रमण उस समय दक्षिण भारत में विजयनगर साम्राज्य के शासक कौन था?
(a) शाल्व नृसिंह देव राय  
(b) देवराय द्वितीय  
(c) कृष्णदेव राय 
(d) सदाशिव राय

08. निम्न में से कौन चंगेज़ खान के समकालीन था? 
(a) गजनी का महमूद  
(b) इल्तुतमिश   
(c) अलाउद्दीन खिलजी  
(d) मुहम्मद बिन तुगलक 

09. दारा शिकोह अंत की उत्तराधिकार का युद्ध की लड़ाई में औरंगजेब से हार: 
(a) धर्मत     
(b)समुगढ़   
(c) डोरा     
(d) खानवा

10. ‘Glimpses of World History’ पुस्तक के लेखक हैं :  
(a) अबुल कलाम आजाद  
(b) जवाहर लाल नेहरू  
(c) एस गोपालन 
(d) एस राधाकृष्णन

उत्तर
01.  A
02.  C
03.  C
04.  B
05.  B
06.  D
07.  C
08.  B
09.  B
10.  B


EmoticonEmoticon